Wednesday, May 5, 2010

श. श. श. अब्बा स्लीपिंग...


बेटों और भतीजों के कारण मुसीबत में आने वाले नागेंद्र सिंह अकेले मंत्री नहीं हैं। इसके पूर्व भी भाजपा सरकार के कई मंत्री अपने बेटों की करतूतों के कारण तकलीफ में आ चुके हैं। पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल के बेटे संदीप पर तो हत्या का मामला दर्ज है और सीबीआई इसकी जांच कर रही है।संदीप पर आरोप है कि मार्च 2008 में उसने अपने दोस्तों के साथ हरदा के कांग्रेस नेता राजेंद्र पटेल के लड़के गजेंद्र की हत्या कर दी थी। उस समय यह मामला काफी चर्चा में रहा था। नवंबर 2008 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रकरण सीबीआई को सौंप दिया गया।तत्कालीन गृहमंत्री के बेटे ने पीटा था थानेदार को: विधायक रामदयाल अहिरवार जब गृह राज्यमंत्री थे, तब उनके बेटे लक्ष्मी अहिरवार पर भी मारपीट का आरोप लगा था। लक्ष्मी पर आरोप था कि जून 2007 में उन्होंने महाराजपुर के थानेदार की पिटाई कर दी थी। इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज भी हुआ था।यह भी आए विवादों में: आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के बेटे भी सात माह पूर्व विवाद में फंस चुके हैं। इंदौर स्थित उनके बंगले के पास एक लड़की शराब की बेहोशी में मिली थी। इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। आवास एवं पर्यावरण मंत्री जयंत मलैया के बेटे पर भी विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट करने के आरोप लगे थे, लेकिन पुलिस में कोई केस दर्ज नहीं हुआ। इसके अलावा पूर्व मंत्री कैलाश चावला के बेटे रिप्पी चावला पर भी स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ मारपीट के आरोप लगते रहे हैं।

No comments:

Post a Comment